मलेशिया एयरलाइन्स का एक विमान क्रैश हो गया है. कई घंटों तक यह विमान लापता था. विमान में 227 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. मलेशिया एयरलाइन्स के इस विमान MH370 में 15 देशों के यात्री सवार थे. इनमें पांच भारतीय भी शामिल हैं. भारतीय यात्रियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. Kolekar Chetana Vinod (IND)
2. Kolekar Vinod Suresh (IND)
3. Sharma Chandrika (IND)
4. Shirsath Kranti Pralhad (IND)
5. Siregar Firman Chandra (IND)
इस हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- 00603 -8787 1269 , 00603 -87871629. - 00603 7884 1234.
विमान में सवार यात्रियों में 2 नवजात बच्चे भी शामिल हैं. यह विमान पिछले कई घंटों से लापता था और एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े करीब 200 अधिकारी विमान का पता लगाने में जुटे हुए थे.
कुआलालम्पुर से विमान ने शनिवार को 12.41 बजे बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. विमान को बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6.30 बजे उतरना था. सुबंग एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने मलेशिया के स्थानीय समय के अनुसार करीब 2.40 बजे विमान से संपर्क टूटने के बारे में सूचना दी.
MH 370 बोइंग B777-200 द्वारा संचालित एयरक्राफ्ट है. मलेशिया एयरलाइन्स के ग्रुप एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अहमद जौहरी याहया ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हमारा फोकस प्रभावितों को तुरंत इमरजेंसी सेवा मुहैया कराने पर है. प्रभावति यात्रियों, क्रू मेंबर और उनके परिजनों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है'.
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo के मुताबिक, विमान में चीन के 160 यात्री सवार थे.
विमान में करीब 14 देशों के नागरिक सवार थे. अब तक की जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग देशों के यात्रियों का ब्योरा इस तरह है:
चीन: 152 यात्री और 1 नवजात
मलेशिया: 38
इंडोनेशिया: 12
ऑस्ट्रेलिया: 7
फ्रांस: 3
अमेरिका: 3 यात्री और 1 नवजात
न्यूजीलैंड: 2
यूक्रेन: 2
कनाडा: 2
रूस: 1
इटली: 1
ताइवान: 1
नीदरलैंड: 1
ऑस्ट्रिया: 1