scorecardresearch
 

पेरिस हमले में मास्टरमाइंड तक पहुंचे पुलिस के हाथ, मुख्य संदिग्ध सालेह अब्देसलेम गिरफ्तार

पेरिस को दहलाने वाला एक आतंकी आखिरकार पकड़ा गया. बेल्जियम पुलिस ने इस्लामिक स्टेट के इस मोस्ट वांटेड आतंकी सालेहअब्देसलेम को ब्रसेल्स से गिरफ्तार किया. पुलिस ने रविवार रात ही इसकी तस्वीर जारी की थी.

Advertisement
X
सालेह अब्देसलेम
सालेह अब्देसलेम

पेरिस को दहलाने वाला एक आतंकी आखिरकार पकड़ा गया. बेल्जियम पुलिस ने इस्लामिक स्टेट के इस मोस्ट वांटेड आतंकी सालेहअब्देसलेम को ब्रसेल्स से गिरफ्तार किया. पुलिस ने रविवार रात ही इसकी तस्वीर जारी की थी. 26 साल का अब्देसलेम फ्रांस का नागरिक है. इस बीच, हमलों के मास्टरमाइंड की पहचान भी कर ली गई है. अब्देल हमीद अबेद नाम का यह संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के किसी सेल का लीडर है. पुलिस को पहले से ही इसकी तलाश थी, लेकिन यह हाथ नहीं आया.

Advertisement

हमलों के तुरंत बाद हो गया था फरार
पुलिस ने हमलों के कुछ ही देर बाद इसे फोक्सवैगन की पोलो कार में दो लोगों के साथ देखा था. इसका आईडी कार्ड भी चेक किया, लेकिन जाने दिया. बाद में इसकी असलियत का पता चला. यह ब्रसेल्स में रह रहा था. पुलिस ने आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी कि यह बेहद खतरनाक आतंकी है. यदि यह कहीं भी दिखे तो अकेले इसकी तरफ न जाएं और तुरंत पुलिस को सूचित करें.   

कौन है ये अब्देल हमीद

माना जा रहा है कि यह मोरक्को मूल का बेल्जियाई नागरिक है. इसी साल जनवरी में बेल्जियम में हुई गोलीबारी के बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश है. तब पुलिस ने इस्लामिक स्टेट की सेल पर छापा भी मारा था, लेकिन यह हाथ नहीं आया था. यह काफी दिन सीरिया में भी रहा. फिर इसका एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने इसकी पहचान की. अगस्त में पेरिस जा रही ट्रेन पर और चर्च पर हमलों के पीछे भी यही आतंकी था.

Advertisement

अब तक इन 6 की पहचान हुई
सालेह अब्देसलेमः उम्र 26 साल, अब ब्रसेल्स से गिरफ्तार
मोहम्मद अब्देसलेमः बेल्जियम से पहले ही गिरफ्तार
ब्राहिम अब्देसलेमः बटाक्लां कंसर्ट हॉल के पास मारा गया
उमर इस्माइल मुस्तेफईः यह भी आत्मघाती हमलावर था.
बिला हदफीः मात्र 20 साल का आत्मघाती हमलावर था.
अहमद अल मोहम्मदः इसी नाम से सीरियाई पासपोर्ट मिला था.

फ्रांस में 104 लोग नजरबंद
पेरिस हमलों के बाद फ्रांस में 104 लोगों को नजरबंद कर दिया गया है. जांच के लिए बनी स्पेशल टीम ने कहा है कि इन हमलों के पीछे कम से कम 20 लोगों का हाथ है. इन्हें पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास जारी हैं. फ्रांस में 150 से ज्यादा छापेमारी की जा चुकी हैं और लोगों की पहचान की जा रही है. पड़ोसी मुल्क बेल्जियम में भी छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement