लंदन के एक 25 साल के युवक बेन जेम्स का दावा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये वह एक साल में 200 लड़कियों के साथ सोया है. यही नहीं, लड़कियां भी उसके ट्विटर अकाउंट में उसे न्यूड सेल्फी और ट्वीट्स भेजती हैं. बेन के ट्विटर पर 74 हजार फॉलोअर हैं.
बेन ट्वीटर पर लड़कियों से बातचीत करता है और फिर सिलसिला बिस्तर तक पहुंचता है. अब तो बेन की दीवानगी ऐसी हो गई है कि लड़कियां खुलेआम ट्विटर पर बेन को न्यूड तस्वीरें भेज सेक्स करने का प्रस्ताव देती हैं.
Guys will be moaning girls don't have enough respect but have a half naked girl as their header 😂 #Twats
— Benjamin James (@Officialben_) April 5, 2014
बेन एक दिन में करीब 20 ट्वीट भेजता है. बेन ने कहा, 'मैं हर दिन कुछ मजेदार ट्वीट पोस्ट करता हूं. फिर ये ट्वीट कई बार रीट्वीट होते हैं. हर रीट्वीट से मुझे सैंकड़ों फॉलोअर मिलते हैं, इनमें कुछ सेलिब्रिटी भी होते हैं. लड़कियां मुझे एक दिन में ना जाने कितने ही मैसेज भेजती हैं.
I wanna twerk on @Officialben_ pic.twitter.com/DCJSSkd0KF
— chrxtina♛ (@chrxstinahill) April 3, 2014
इनमें से कुछ मुझे न्यूड तस्वीरें भेजती हैं, कुछ मेरा फोन नंबर मांगती हैं और कई लड़कियां तो सीधा सेक्स करने के लिए ही पूछ लेती है.'
बेन आगे कहते हैं, 'एक वक्त में मैं चार या पांच लड़कियों के साथ रहता हूं और फिर बोर होने पर दूसरी लड़कियों की तलाश करता हूं.' बेन के फॉलोअर्स में एमी चाइल्ड और कैली बेस्ट जैसे सेलिब्रिटी भी हैं, लेकिन बेन को बेयोंसे पसंद है. बेन ने कहा, 'मैं लड़की से सीधा सेक्स करने के लिए पूछता हूं ना कि लड़की को किसी रिश्ते का आश्वासन देता हूं.'
End of the day I'm single and having fun, doesn't make me a bad person sleeping with a load of birds
— Benjamin James (@Officialben_) April 4, 2014
बेन तीन बेडरूम के फ्लैट में अपनी मां के साथ रहता है. उसकी मां का कहना है कि उन्हें ब्रिटेन के सबसे बड़े ट्वीटहार्ट के साथ रहने में कोई परेशानी नहीं है. बेन ने कहा, 'मां को कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. मां को लगता है कि मैं किसी एक लड़की के साथ रहता हूं.'
बेन के ट्वीट अधिकतर महिलाओं के लिए होते हैं और उसके एक अजीब ट्वीट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आने लगती हैं. लड़कियां खुलेतौर पर उसे सेक्स करने के लिए कहती हैं. बेन पेशे से एक टीवी प्रोड्यूसर हैं, अभी उनकी बात MTV के एक अर्बन रिएलिटी शो 'इट्स लंदन थिंग' के लिए चल रही है.