scorecardresearch
 

मोदी के 'मेक इन इंडिया' को इस्राइली प्रधानमंत्री से मिला समर्थन

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस्राइल के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने इस्राइली प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी की पहल ‘मेक इन इंडिया’ पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका देश इस कदम का लाभ लेने के लिए उत्सुक है. नेतन्याहू ने कहा कि  इस्राइल भारत के साथ तकनीक साझा करने और विकास के लिए काम करने को तैयार है.

Advertisement
X

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस्राइल के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने इस्राइली प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नरेंद्र मोदी की पहल ‘मेक इन इंडिया’ पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका देश इस कदम का लाभ लेने के लिए उत्सुक है. नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल भारत के साथ तकनीक साझा करने और विकास के लिए काम करने को तैयार है.

Advertisement

इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा , ‘रक्षा उद्योग समेत इस्राइल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन का काम भारत के भीतर भी कर सकते हैं और इस तरह से इस्राइल द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों के निर्माण लागत कम की जा सकती है.’ इस्राइली नेता ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन के अवसरों को तलाशने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को भारत भेजने की भी इच्छा जताई. राजनाथ सिंह ने एकसाथ मिलकर अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के किसी तीसरे देश के बाजारों में अवसर तलाशने का प्रस्ताव दिया. उन क्षेत्रों में भारतीय उद्योग की मौजूदगी काफी मजबूत है. उन्होंने नयी सरकार द्वारा अपनाई गई निवेश समर्थक नीतियों, विशेषकर ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का लाभ लेने के लिए पहले इस्राइली उद्योगों का कड़ा समर्थन किया था. इसमें रक्षा क्षेत्र के उद्योग भी शामिल थे.

सितंबर में शुरू हुआ ‘मेक इन इंडिया’ अभियान मोदी का एक बहुत महत्वकांक्षी राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसे निवेश को बढ़ावा देने और उत्पादन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बताया कि उन्होंने ‘मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ और सिलिकॉन वैली से पढ़ाई की है जहां भारतीयों और इस्राइलियों की भरमार है. उन्होंने यह भी कहा कि एमआईटी में अध्ययन के दौरान उन्होंने कई भारतीय मित्र बनाए. ये देखना दिलचस्प होगा कि  इस्राइली प्रधानमंत्री की मोदी से दोस्ती कितनी गाढ़ी हो पाती है.

Advertisement
Advertisement