scorecardresearch
 

Israel-Hamas conflict: ब्लास्ट, मलबा, चीख पुकार... जंग के 72 घंटे में इजरायल के 900 लोगों की मौत, गाजा में मारे गए 700

इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग विध्वंसक मोड़ पर जाती जा रही है. हमास के रॉकेट हमले का जवाब अब इजरायल अपनी एयरस्ट्राइक से दे रहा है. इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस महले को हमास की सबसे बड़ी गलती बताते हुए कड़ी चेतावनी दी है.

Advertisement
X
जंग के बीच तबाही.
जंग के बीच तबाही.

इजरायल और हमास के बीज जंग पिछले 72 घंटे से जारी है. युद्ध में अब तक इजरायल के 900 लोग मारे जा चुके हैं. 2,600 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. वहीं, गाजा पट्टी में 704 लोगों की जान गई है और करीब 4000 लोग घायल हुए हैं. गाजा में मरने वालों में 143 बच्चे, 105 महिलाएं शामिल हैं. इतना ही नहीं लेबनान तक इसका असर दिखने लगा है. एक तरफ वेस्ट बैंक में 16 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हुए हैं तो वहीं लेबनान में भी 3 लोगों की जान गई है. सब मिलाकर देखा जाए तो अब तक दोनों तरफ के लगभग 1600 लोग मारे जा चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लगातार जारी धमाकों, एयर स्ट्राइक और बमबारी के बीच अब चीख-पुकार मचाते लोगों की तस्वीरें सामने आने लगी हैं.

Advertisement

इजरायल और हमास दोनों ही तरफ से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. हमास ने इजरायल को धमकी दी है कि अगर उसने बमबारी बंद नहीं की तो वह एक-एक करके इजरायल से किडनैप किए गए लोगों को मारना शुरू कर देगा तो वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने भी पीछे हटने से इनकार कर दिया है. नेतन्याहू ने कहा है कि हमास की हरकत के बाद अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं पैदा होता. 

नेतन्याहू ने बयान जारी कर फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि भविष्य में हम जो कदम उठाने जा रहे हैं, उसका सीधा असर हमारी आने वाली पीढ़ियों पर होगा. इजरायल के दुश्मन अच्छी तरह से समझते हैं कि अगर अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर हमारे क्षेत्र में आ गया है तो इसका क्या मतलब है?

Advertisement

ये भी पढ़ें: अमेरिका, ब्रिटेन, INDIA और Spain... जंग शुरू होने के बाद 8 देशों में हो चुके हैं प्रदर्शन

नेतन्याहू ने आगे कहा,'हमास ने जंग की शुरुआत की है और वह अब इसका सामना करने के लिए तैयार हो जाए. आतंकियों की एक बड़ी तादाद अभी हमारे क्षेत्र में है. हम उन्हें खदेड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं. लेबनान और वेस्ट बैंक के साथ अपनी बॉर्डर को मजबूत करने के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे. हम अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करना चाहते हैं ताकी स्वंत्रत रूप से आगे बढ़ सकें.'

ये भी पढ़ें: Hamas से जंग के बीच Israeli Embassy की सिक्योरिटी बढ़ाई, राजदूत के घर पर भी पहरा

'हमास के ठिकानों को खंडहर बना देंगे'

इजरायली पीएम ने कहा,'मैं विपक्ष के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और एक संगठित सरकार का निर्माण करें. जिन ठिकानों से भी हमास के आतंकी ऑपरेट कर रहे हैं, जल्द ही उन्हें खंडहर में तब्दील कर दिया जाएगा. इजरायल में आंतरिक विभाजन की बातें अब इतिहास बन चुकी हैं. हमारा पहला काम गाजा-पट्टी के आसपास के शहरों में पनाह लेने वाले आतंकियों को खदेड़ना और उनसे शहर खाली कराना है.' 

'ISIS की तरह मिट्टी में मिल जाएगा हमास'

बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल को मिल रहे अभूतपूर्व अंतरराष्ट्रीय समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा,'इजरायल की सीमा के अंदर अब भी फिलिस्तीन के आतंकी मौजूद हैं. अपने दुश्मनों के साथ हम जो करने वाले हैं, उसकी गूंज पीढ़ियों तक सुनाई देगी. इजरायल से किडनैप और लापता लोगों को तलाशने की कोशिशें जारी हैं. हम इस वक्त कठिन दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन भरोसा है कि जीत हमारी ही होगी. हमास ISIS (इस्लामिक स्टेट) का ही दूसरा रूप है. इसे भी हम ठीक उसी तरह खत्म कर देंगे, जैसे ISIS को किया था. 

Advertisement

अमेरिका

हमास ने हमले को कैसे दिया अंजाम

माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था. प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए. इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे. फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही. इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की.

इजरायल ने नागरिकों के लिए जारी की एडवायजरी

1. तीन लीटर पानी प्रति व्यक्ति रोज के हिसाब से 72 घंटे (तीन दिन) के लिए पानी की व्यवस्था कर लें.

2. जंग के दौरान खाने की समस्या से दो-चार ना होने पड़े, इसलिए डिब्बा बंद या सूखे खाने को साथ रखें.

3. युद्ध के दौरान बिजली व्यवस्था में दिक्कत आ सकती है, इसलिए बैटरी से चलने वाली टार्च की व्यस्था रखें.

4. बैटरी से चलने वाला रेडियो हमेशा अपने साथ रखें, ताकी आपको समय-समय पर जंग का अपडेट मिलता रहे.

Advertisement

5. अपने साथ पोर्टेबल बैटरी रखें ताकी मोबाइफ फोन चार्ज कर सकें. ध्यान रहे कि बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो.

6. फर्स्ट एड किट भी अपने साथ रखें. ताकी किसी के घायल होने पर उसे कम से कम प्राथमिक उपचार दे सकें.

7. जरूरी और हर वक्त काम आने वाली दवाइयां भी अपने साथ रखें. ताकी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें. 

8. अपने दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखें. क्योंकि किसी भी वक्त आपको इनकी जरूरत पड़ सकती है.

9. इंटरनेट और ऑनलाइन व्यवस्था पर भी जंग का असर हो सकता है. इसलिए कैश अपने साथ रखें.

10. अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं तो उनके जरूरत का सामन भी अपने साथ ही रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement