scorecardresearch
 

इटली के प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ेंगे बर्लुस्कोनी

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री और पीपुल ऑफ फ्रीडम (पीडीएल) पार्टी के नेता सिल्वियो बर्लुस्कोनी देश में अगले साल होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में होंगे. बर्लुस्कोनी ने शनिवार को कहा कि मैं दौड़ में हूं, मेरे बगैर पीडीएल हार जाएगी.

Advertisement
X
सिल्वियो बर्लुस्कोनी
सिल्वियो बर्लुस्कोनी

Advertisement

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री और पीपुल ऑफ फ्रीडम (पीडीएल) पार्टी के नेता सिल्वियो बर्लुस्कोनी देश में अगले साल होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में होंगे. बर्लुस्कोनी ने शनिवार को कहा कि मैं दौड़ में हूं, मेरे बगैर पीडीएल हार जाएगी.

बर्लुस्कोनी (76) को अक्टूबर में कर गबन का दोषी करार दिया गया था. उन्हें चार साल कैद की सजा सुनाई गई थी. उन्होंने पहले चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी. उनकी सजा हालांकि बाद में घटाकर एक साल कर दी गई.

बर्लुस्कोनी ने हालांकि मारियो मोंटी की सरकार गिराने की चेतावनी दी. उनका आरोप है कि मोंटी की सरकार इटली को आर्थिक मंदी की ओर ले जा रही है. उन्होंने यह चेतावनी कर गबन के लिए दोषी ठहराए जाने के कुछ समय बद ही दी थी.

वित्तीय समस्याओं के कारण बर्लुस्कोनी पिछले साल इटली की संसद में हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने 16 नवंबर, 2011 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement