scorecardresearch
 

पाक के भगत सिंह मेमोरियल ने मांगी सुरक्षा, नहीं मिली तो दायर की याचिका

पाकिस्तान में स्थित भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया तो फाउंडेशन के अध्यक्ष वकील इमतियाज राशिद कुरैशी ने लाहौर हाईकोर्ट में इस बाबत एक याचिका डाल दी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

पाकिस्तान में स्थित भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया तो फाउंडेशन के अध्यक्ष वकील इमतियाज राशिद कुरैशी ने लाहौर हाईकोर्ट में इस बाबत एक याचिका डाल दी. लाहौर हाईकोर्ट के जज आबिद अजीज शेख सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करेंगे.

फाउंडेशन को आशंका है कि भगत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर कट्टरपंथी किसी तरह का अटैक कर सकते हैं.

राशिद कुरैशी ने इस बाबत कहा कि कार्यक्रम को लेकर धार्मिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं. उन्होंने कहा, हमने प्रांत सरकार और शीर्ष पुलिस अधिकारी से इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी लेकिन उन्होंने इस पर सकारात्मक ढंग से जवाब नही दिया.

यहां यह बताते चलें कि शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि 23 मार्च को है.

Advertisement
Advertisement