scorecardresearch
 

पाकिस्तान में मनाई गई शहीद भगत सिंह की 107वीं जयंती

पाकिस्तान के लाहौर शहर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद भगत सिंह की 107वीं जयंती मनाई गई. भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 को हुआ था.

Advertisement
X
शहीद भगत सिंह
शहीद भगत सिंह

पाकिस्तान के लाहौर शहर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद भगत सिंह की 107वीं जयंती मनाई गई. भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 को हुआ था. उनकी जयंती के मौके पर यहां शदमन चौक पर आयोजित समारोह में करीब 300 लोग जमा हुए. शदमन चौक पर ही 1931 में भगत सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दी थी.

Advertisement

पंजाबी कवि बाबा नजमी ने कहा, ‘उन्होंने लोगों तक शक्ति पहुंचाने के मकसद के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. आज के दौर में उनके जैसे और लोगों की जरूरत है.’ समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार इस मौके पर एक केक काटा गया और भगत सिंह की याद में ‘हम आजादी चाहते हैं’ और ‘आजादी हमारा अधिकार’ के नारे लगाए गए.

लेखक फारूक सुहैल गोइंदी ने कहा कि भगत सिंह का जन्मदिवस भारत-पाक उपमहाद्वीप के कामकाजी तबकों के लिए एक अहम मौका है.

Advertisement
Advertisement