scorecardresearch
 

दो करोड़ में बिकी भूपेन कक्कड़ की अद्भुत पेंटिंग

भूपेन कक्कड़ की ‘आयल आन कैनवास’ पेंटिंग न्‍यूयार्क में हुइ एक नीलामी में 2.54 करोड़ रुपये में बिकी. इस पेंटिंग की नीलामी कुछ ही दिन पहले की गई थी. इस पेंटिंग का शीर्षक ‘अमेरिकी सर्वे आफिसर’ है.

Advertisement
X
भूपेन कक्कड़ की यही वो पेंटिंग है जो करोड़ों में बिकी
भूपेन कक्कड़ की यही वो पेंटिंग है जो करोड़ों में बिकी

भूपेन कक्कड़ की ‘आयल आन कैनवास’ पेंटिंग न्‍यूयार्क में हुइ एक नीलामी में 2.54 करोड़ रुपये में बिकी. इस पेंटिंग की नीलामी कुछ ही दिन पहले की गई थी. इस पेंटिंग का शीर्षक ‘अमेरिकी सर्वे आफिसर’ है.

Advertisement

 मॉडर्न एंड कंटेम्‍पररी साउथ एशियन आर्ट की उपाध्यक्ष प्रियंका मैथ्यू ने कहा है कि भूपेन कक्कड़, मकबूल फिदा हुसैन और सूजा सहित वरिष्ठ आधुनिक कलाकारों की पेंटिंग के लिए काफी ऊंची बोली लगी.

उनके अनुसार छह बोली लगाने वालों ने भूपेन कक्कड़ की पेंटिंग के लिए काफी देर तक बोली लगाई और अंत में यह 2.54 करोड़ में बिकी.

Advertisement
Advertisement