अफगानिस्तान संकट के बीच अमेरिका का बाइडेन प्रशासन अफगान शरणार्थियों को उनके देश से सैन्य विमानों द्वारा निकाले जाने के बाद ट्रांसपोर्टेशन में सहायता के लिए कमर्शियल एयरलाइंस से विमान और चालक दल उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूएस ट्रांसपोर्टेशन कमांड ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि पेंटागन ने सिविल रिजर्व एयर फ्लीट कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय रक्षा से संबंधित संकट के दौरान सैन्य विमान क्षमता को जोड़ने के मद्देनजर कमर्शियल एयरलाइनों के किसी भी एक्टिवेशन की मंजूरी या फिर आदेश नहीं दिया है.
हालांकि ट्रासपोर्टेशन कमांड ने शुक्रवार को अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों को सिविल रिजर्व एयर फ्लीट कार्यक्रम को लेकर तैयार रहने को लेकर चेताया था. इस आदेश के बारे में सबसे पहले द वॉल स्ट्रीट जनरल ने रिपोर्ट किया था. अगर वॉलेंट्री प्रोग्राम के तहत कमर्शियल विमानों को बुलाया जाता है तो इन कंपनियों को अफगानिस्तान के बाहरी स्टेशनों से लोगों को दूसरे देशों में ले जाना होगा या फिर वरजिनिया डुलेस एयरपोर्ट से लोगों को यूएस मिलिट्री बेस तक पहुंचाना होगा.
इसपर भी क्लिक करें- तालिबान के लिए खुलकर बोला पाकिस्तान, दिया बड़ा बयान
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं. यहां हालात अबतक सामान्य नहीं हुए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर ताजा भगदड़ में 7 लोगों की मौत की खबर है. भगदड़ में लोगों के जान गंवाने की खबर अपने लोगों को निकाल रही ब्रिटिश मिलिट्री ने दी है. भगदड़ में जान गंवाने वाले लोग एयरपोर्ट पर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.