अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव हो गया है. जो बाइडेन को अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति चुना गया है. बाइडेन ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है. चुनाव नतीजों के ऐलान के एक दिन बाद जो बाइडेन न्यू कैस्टल काउंटी स्थित ऐतिहासिक रोमन कैथोलिक चर्च पहुंचे. 77 साल के बाइडेन के साथ उनकी पुत्री एश्ले बाइडेन और पोते हंटर भी थे. वहीं, निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ कोर्स पहुंचे.
डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन डीसी के उपनगर वर्जीनिया में स्थित गोल्फ कोर्स गए थे. गोल्फ कोर्स जाने से पहले ट्रंप ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए. ट्रंप के गोल्फ कोर्स पहुंचने पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने मेन गेट पर साइड वॉक खड़े कर दिए. कुछ प्रदर्शनकारियों ने हाथों में प्लेकार्ड्स ले रखे थे, जिनपर ORANGE CRUSHED, TRUMPTY DUMPTY HAD A GREAT FALL जैसे स्लोगन्स लिखे हुए थे.
एक दिन पहले जब बाइडेन की जीत का ऐलान हुआ, उस समय भी ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे. उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुईं भारतीय मूल की कमला हैरिस ने रविवार की सुबह एक वीडियो क्लिप ट्वीट की. यह वीडियो क्लिप एक दिन पहले नतीजों का ऐलान होने के बाद के उनके संबोधन का है. इस वीडियो क्लिप में कमला हैरिस ने भारतीय मूल की अपनी मां के बारे में भी बात की है.
कमला हैरिस ने कहा है कि अपनी मां श्यामला गोपालन हैरिस और अपने सामने आईं अश्वेत महिलाओं की पीढ़ियों के बारे में सोच रही हूं, जिन्होंने अमेरिका में इतना विश्वास किया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अमेरिका में इस तरह के पल भी संभव हैं. गौरतलब है कि कमला हैरिस को जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था.