अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर जमकर बरसे. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पुतिन के सामने घुटने टेक दिए हैं.
बाइडेन ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पुतिन और ट्रंप दोनों को जमकर घेरा. उन्होंने ट्रंप का नाम लिए बिना कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने पुतिन से कहा है कि आपको जो करना है, आप करो. मुझे लगता है कि ये बेहद खतरनाक है और अस्वीकार्य है.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन, पुतिन को हरा सकता है अगर हम यूक्रेन के साथ खड़े हो जाएं और उन्हें अपनी रक्षा के लिए हथियार उपलब्ध कराएं.
बाइडेन की पुतिन को दो टूक
बाइडेन ने रूस से युद्ध में यूक्रेन को अतिरिक्त फंडिंग देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका, यूक्रेन से मुंह मोड़ लेगा तो इससे वह खतरे में पड़ जाएगा. मेरा पुतिन को संदेश है कि हम यूक्रेन का साथ नहीं छोड़ेंगे. हम नहीं झुकेंगे. मैं नहीं झुकूंगा.
गर्भपात अधिकारों पर क्या बोले बाइडेन?
बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में गर्भपात अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के 2022 के फैसले की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर वह दोबारा चुनकर देश की बागडोर संभालते हैं तो देश में महिलाओं को गर्भपात का कानूनी अधिकार देंगे.