पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला है. उन्होंने इमरान के विदेश नीति को भ्रमित करने वाला बताया. बिलावल ने ये भी कहा कि कल इमरान कह रहे थे कि नवाज शरीफ और मोदी छिप-छिप कर मिलते थे, जबकि नवाज शरीफ से मिलने के लिए नरेंद्र मोदी पाकिस्तान आए थे.
बिलावल ने कहा कि ये वही इमरान थे जिन्होंने भारत की विदेश नीति की तारीफ की और कहा कि प्रतिबंध के बावजूद भारत रूस से तेल खरीद रहा है. बिलावल ने कहा कि भारत की विदेश नीति की प्रशंसा करके इमरान खान अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए भारत की ओर देख रहे हैं, जबकि इससे पहले पाकिस्तान के पीएम कहते थे कि आप मोदी की नीतियों पर भरोसा नहीं कर सकते.
बिलावल ने कहा कि इमरान खान सियासत की पिच पर रो रहे हैं और कह रहे हैं कि हार नहीं मानूंगा. खान साहब अब पूर्व प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि ये सच है कि इमरान खान के शासन काल में पाकिस्तान की विदेश नीति सबसे ज्यादा खराब रही है.
पाकिस्तान का आर्थिक संकट गहराता जा रहा है: बिलावल
इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान का आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. पाकिस्तान हर तरह से अलग-थलग पड़ गया है. पाकिस्तान को संकट से उबारना हम सबका कर्तव्य है.
इमरान पर शहबाज शरीफ ने भी साधा निशाना
उधर, पाकिस्तान नेशनल असेंबली के नेता विपक्ष शहबाज शरीफ ने भी इमरान खान पर निशाना साधा. शहबाज ने कहा कि इमरान खान भारत की विदेश नीति से इतने प्रभावित हैं कि पहले उन्होंने कहा कि अमेरिका ने धमकी भरा पत्र लिखा, फिर उन्होंने तुरंत अपना रुख बदल लिया.
शहबाज शरीफ ने कहा कि भूसे के भरोसे बाहर निकलने की कोशिश में इमरान खान डूब रहे हैं. शहबाज ने कहा कि रविवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हम इमरान खान को हरा देंगे. ये पूरी दुनिया देखेगी.
ये भी पढ़ें