पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. नेशनल असेंबली ने उन्हें प्रधानमंत्री चुन लिया है. अब सभी की निगाहें उनकी कैबिनट पर हैं. पाकिस्तान की एक एजेंसी के मुताबिक विपक्षी दलों को शहबाज के मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद है.
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में पीएमएल-एन के 12 मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 7 और जेयूआई-एफ को 4 मंत्रालय दिए जाएंगे. वहीं एमक्यूएम-पी के 2 और एएनपी, जम्हूरी वतन पार्टी और बलूचिस्तान अवामी पार्टी के एक-एक मंत्री कैबिनेट में शामिल होंगे.
वहीं, बिलावल भुट्टो जरदारी अगले विदेश मंत्री हो सकते हैं, जबकि शाजिया मारी का नाम भी कैबिनेट के लिए चर्चा में है. हाल ही में एक इंटरव्यू में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि नई सरकार में उनकी भूमिका पार्टी तय करेगी.
एजेंसी के मुताबिक PML-N के नेता ख्वाजा आसिफ, साद रफीक, खुर्रम दस्तगीर, अहसान इकबाल, मरियम औरंगजेब, शाइस्ता परवेज मलिक, राणा सनाउल्लाह और मुर्तजा जावेद के कैबिनेट में शामिल होने की संभावना है. अगर बात कें निर्दलीय उम्मीदवार की तो मोहसिन डावर और असलम भूतानी और पीएमएल-क्यू के तारिक बशीर चीमा को भी कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है. वहीं सीनेट में सदन के नेता के लिए आजम नजीर तरार का नाम भी चर्चा में है.
वहीं जेयूआई-एफ ने बलूचिस्तान या खैबर पख्तूनख्वा का राज्यपाल अपनी पार्टी से बनाने की मांग की है, जबकि पंजाब का राज्यपाल पीपीपी से और सिंध का राज्यपाल एमक्यूएम-पी से हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक पीपीपी सीनेट से शेरी रहमान या मुस्तफा नवाज खोखर को मंत्रालय सौंप सकती है.