scorecardresearch
 

इमरान खान को बिलावल भुट्टो ने घेरा- पाकिस्तान में खुलेआम कैसे घूम रहे हैं आतंकी?

बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में काम करने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ मजबूत कार्रवाई नहीं की गई. इसी का नतीजा है कि उनकी मां की हत्या हुई. आज पूरा पाकिस्तान इसकी सजा भुगत रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी (file)
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी (file)

Advertisement

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने को लेकर भारत पाकिस्तान को विश्व स्तर पर घेर रहा है. वहीं, पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी इमरान खान को निशाने पर ले रखा है. उन्होंने इमरान खान सरकार से पूछा कि दूसरे देशों में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम कैसे घूम रहे हैं. 

बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी सगंठनों के खिलाफ मजबूत कार्रवाई नहीं की गई. इसी का नतीजा है कि उनकी मां की हत्या हुई. ये आतंकी संगठन हमारे देश में बच्चों को मार रहे हैं. विदेशी धरती पर हमले करते हैं. आज पूरा पाकिस्तान इसकी सजा भुगत रहा है. बिलावल ने ये दावा किया कि इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में तीन ऐसे मंत्री हैं जिनका संपर्क प्रतिबंधित संगठनों से है. 

Advertisement

हाल ही में इमरान खान ने कहा था कि विदेशों में हमला करने वाले आतंकी समूहों के लिए उनके देश में जगह नहीं है. इमरान खान ने आतंकी संगठनों के खिलाफ एक्शन लेने की घोषणा की थी. दिखावे के लिए कुछ संगठनों के दफ्तरों पर कार्रवाई भी की गई. आतंकियों को बचाने के पाकिस्तान के मिशन में पड़ोसी देश चीन भी साझेदार बनता दिख रहा है. यूएनएससी में चीन ने मसूद अजहर पर बैन लगाने के प्रस्ताव को वीटो लगाकर रोक दिया.  पुलवामा हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं.

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. 

लगातार इमरान को घेर रहे हैं बिलावल भुट्टो

17 फरवरी: म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने कहा था कि अगर कश्मीरी आजाद होते तो पुलवामा हमला नहीं होता. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में आए दुनिया भर के नेताओं की नजर में यह साफ है कि पाकिस्तान आतंकियों का स्वर्ग नहीं है. लेकिन पाकिस्तान को खुद की सुरक्षा के लिए आतंकियों पर कार्रवाई करनी होगी ताकि उसका भविष्य ठीक रहे. 

Advertisement

20 फरवरी: बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान राजनीतिक स्टंट कर रहे हैं. उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. पुलवामा हमले के बाद भारतीय रवैये से देश के लोगों में गुस्सा है. इमरान के लिए लोगों में नफरत है.  

6 मार्च: नेशनल एसेंबली में बिलावल भुट्टो ने कहा था नरेंद्र मोदी की सरकार ने कश्मीर में बर्बरता की है. उसी की प्रतिक्रिया में पुलवामा हमला हुआ है. मैं पाकिस्तानी वायुसेना का शुक्रगुजार हूं जिसने भारतीय फाइटर जेट को मार गिराया. 

Advertisement
Advertisement