पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कहा कि गुजरात का कसाई अब कश्मीर की राह पर है. बिलावल ने अपने कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्रालय की उपलब्धियों को उजागर करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
उन्होंने इस दौरान 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले और मानवाधिकार के उल्लंघनों को लेकर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बिलावल ने कहा कि गुजरात का कसाई कश्मीर का कसाई बनने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत से संबंधों को लेकर पाकिस्तान का रुख बहुत स्पष्ट और तर्कसंगत रहा है, जब तक जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया जाता तब तक भारत के साथ अर्थपूर्ण संवाद की कोई जगह नहीं है. भारत ने न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रस्तावना का भी उल्लंघन किया है. भारत ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों का भी उल्लंघन किया है.
बिलावल ने कहा कि भारत के साथ अर्थपूर्ण संवाद को लेकर पाकिस्तान के लिए भारत के साथ अर्थपूर्ण संवाद की कोई जगह नहीं है. बिलावल ने कहा कि मैंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी कहाथा कि हमें पीएम मोदी से किसी बेहतर की उम्मीद नहीं है. वह गुजरात के कसाई हैं.
कश्मीर विदेश नीति का अहम हिस्सा
बिलावल ने कहा कि कश्मीर उनकी विदेश नीति का अहम हिस्सा रहा है. पाकिस्तान इस्लामोफोबिया और पवित्र कुरान के अपमान के मुद्दे से निपटने के प्रयास करता रहा है. उन्होंने एससीओ बैठक को लेकर कहा कि वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शिरकत करने के लिए गोवा गए थे, जहां मैंने कई मुद्दों पर पाकिस्तान का रुख स्पष्ट किया था, जिस वजह से भारत को एससीओ राष्ट्रप्रमुखों की बैठक वर्चुअली करने को मजबूर होना पड़ा था.
भारत में होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम को नई दिल्ली भेजने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत की अपरिपक्व गतिविधियों के उलट पाकिस्तान ने हमेशा से राजनीति और खेल को अलग-अलग रखा है. लेकिन हमें फिर भी हमारी टीम की सुरक्षा की चिंता है और उनकी सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता. इस संबंध में आईसीसी और भारत को सूचित कर दिया गया है.
उन्होंने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि पाकिस्तान इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है. हम रूस के साथ हमारे संबंधों को मौजूदा स्थिति से नहीं आंकते. हम प्रार्थना करते हैं कि दोनों देशों के बीच शांति बहाल हो.
बिलावल पीएम मोदी को कह चुके हैं गुजरात का कसाई
बिलावल भुट्टो ने पिछले साल दिसंबर अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन से इतर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार को महात्मा गांधी की बजाय हिटलर से प्रभावित बताया था. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की थी. उन्होंने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया था. बिलावल का बयान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस जयशंकर की ओर से पाकिस्तान को लताड़ लगाए जाने के बाद आया था.
उस समय पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. उन्होंने परिषद में भारत को शामिल करने की मांग पर कहा था कि नए सदस्यों को जोड़े जाने से अन्य देशों को कम मौके मिलेंगे. सभी सदस्यों की संप्रभुता का ध्यान रखा जाना चाहिए. इसे लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन में कहा था कि ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को पनाह और पड़ोसी देश की संसद पर हमला कराने वाले देश को उपदेश नहीं देना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले साल 2016 में भी बिलावल ने पीएम मोदी को गुजरात और कश्मीर का कसाई कहा था. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ उस समय भी खूब जहर उगला था.