अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा है. पाकिस्तान ने बाइडेन के बयान के बाद इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत को तलब कर लिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अगर सवाल उठाने हैं तो उन्हें भारतीय परमाणु हथियारों पर उठाना चाहिए. पाकिस्तान तो अपनी अखंडता की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर अडिग है.
क्या था बाइडेन का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के ही परमाणु हथियार हैं. बाइडेन ने यह बात डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है. इसके अलावा उन्होंने अन्य देशों के साथ वॉशिंगटन के संबंधों के बारे में भी बात की.
व्हाइट हाउस ने पनी रिपोर्ट बताया कि बाइडेन ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है. देश अपने गठबंधनों पर पुनर्विचार कर रहे हैं. इस मामले की सच्चाई यह है कि दुनिया हमारी ओर देख रही है. बाइडेन ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका के पास दुनिया को उस स्थान पर ले जाने की क्षमता है, जो पहले कभी नहीं थी.
क्या कहा बिलावल भुट्टो जरदारी ने
विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर टिप्पणी को लेकर अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम को तलब करने का फैसला किया है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कराची में विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सुरक्षा को लेकर है. जो कि IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) के अनुसार प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मानक को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि अगर परमाणु सुरक्षा के बारे में कोई सवाल है, तो बाइडेन को हमारे पड़ोसी भारत को निर्देशित करना चाहिए. जिन्होंने हाल ही में गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइल दागी थी. उन्होंने कहा कि यह न केवल गैर-जिम्मेदार है, बल्कि परमाणु सक्षम देशों की सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंता पैदा करता है. बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी से हैरान हूं.
बाइडेन के बयान पर इमरान का पलटवार
बाइडेन के इस बयान पर पूर्व पीएम इमरान खान ने दो सवाल पूछे. उन्होंने पूछा- किस सूचना पर अमेरिका पाकिस्तान की परमाणु क्षमता को लेकर इस अनुचित निष्कर्ष पर पहुंचा गया, जबकि प्रधानमंत्री रहते समय मुझे पता था कि हमारे पास सबसे सुरक्षित परमाणु कमान और नियंत्रण प्रणाली है? इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान ने कब आक्रामकता दिखाई है, जबकि अमेरिका दुनियाभर में हो रहे युद्धों में शामिल रहता है.
ये भी देखें