scorecardresearch
 

बिलावल भुट्टो की जान को खतरा, छोड़ा पाकिस्तान!

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी एक विदेशी दौरे पर निकल गये हैं और वह 11 मई को तब देश में नहीं होंगे जब चुनाव होने हैं.

Advertisement
X
बिलावल भुट्टो
बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी एक विदेशी दौरे पर निकल गये हैं और वह 11 मई को तब देश में नहीं होंगे जब चुनाव होने हैं.

Advertisement

डॉन अखबार की वेबसाइट पर मीडिया की एक रिपोर्ट में पीपीपी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 24 वर्षीय बिलावल अपनी जान को खतरे के कारण आम चुनाव से पहले किसी रैली अथवा जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे.

पीपीपी के वरिष्ठ नेता ताज हैदर ने इस बात की पुष्टि की कि पार्टी में आम सहमति के बाद बिलावल को सलाह दी गयी कि सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे के चलते वे चुनाव अभियान से दूर रहें.

उन्होंने कहा, 'हम पहले ही बेनजीर भुट्टो को खो चुके हैं. उनकी (बिलावल की) जान को भी खतरा है.’ उन्होंने यह नहीं बताया कि बिलावल इस समय कहां हैं.

Advertisement
Advertisement