scorecardresearch
 

Pakistan: बिलावल भुट्टो ने ली विदेश मंत्री पद की शपथ, बहन ने किया ट्वीट

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के 34 सदस्यों ने 19 अप्रैल को पद की शपथ ली थी. उस समय पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी को किसी भी मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. जिसके बाद अब बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ ले ली है.

Advertisement
X
पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो)
पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बख्तावर भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • हिना रब्बानी खार को बनाया है विदेश राज्यमंत्री

पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने 27 अप्रैल यानी आज नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट में विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली. बिलावल की बहन बख्तावर भुट्टो जरदारी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. मंगलवार को कराची में पीपीपी की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल ने भी बताया था कि पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है. मैं मंत्री पद की शपथ लूंगा.
 

Advertisement
बिलावल की बहन बख्तावर भुट्टो जरदारी ने किया ट्वीट

शहबाज मंत्रिमंडल में शामिल हुए 34 मंत्री

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के 34 सदस्यों ने कई दिन के इंतजार के बाद आखिरकार 19 अप्रैल को पद की शपथ ली. शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 13 मंत्रालय मिले हैं और नौ मंत्रालय पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को दिए गए हैं. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) को चार मंत्रालय सौंपे गए. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को दो मंत्रालय मिले हैं.

किसे कौन सा मिला मंत्रालय

मंत्रालय का नाम             मंत्री का नाम

सूचना मंत्री                      मरियम औरंगजेब
योजना और विकास मंत्री    अहसान इकबाल
गृह मंत्री                           राणा सनाउल्लाह
वित्त और राजस्व मंत्री         मिफ्ताह इस्माइल
कानून और न्याय मंत्री        आजम नज़ीर तरारी
नारकोटिक्स नियंत्रण मंत्री    नवाबज़ादा शाज़ैन बुगती
धार्मिक मामलों के मंत्री       मुफ्ती अब्दुल शकूर
राज्यों और सीमांत क्षेत्र       मुहम्मद तलहा महमूद
संचार मंत्री                       असद महमूद
खाद्य और सुरक्षा मंत्री         तारिक बशीर चीमा
आईटी और दूरसंचार मंत्री   सैयद अमीन-उल-हक
उद्योग मंत्री                        सैयद मुर्तजा महमूदी
रक्षा उत्पादन मंत्री              मुहम्मद इसरार तरीन
रेल मंत्री                           ख्वाजा साद रफीक
संसदीय कार्य मंत्री             मुर्तजा जावेद अब्बासी

Advertisement
Advertisement