scorecardresearch
 

पिता जरदारी से गुस्साए बिलावल भुट्टो मां की बरसी पर नहीं लौटे पाकिस्तान

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी शनिवार को अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी पर पाकिस्तान वापस नहीं लौटे.

Advertisement
X
बिलावल भुट्टो जरदारी
बिलावल भुट्टो जरदारी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चीफ बिलावल भुट्टो जरदारी शनिवार को अपनी मां पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी पर पाकिस्तान वापस नहीं लौटे. इसे देखते हुए पिता आसिफ अली जरदारी के साथ उनके गंभीर मतभेदों की अटकलें लगाई जा रही हैं. खुला खत: 'बिलावल तुम संघर्ष करो, हॉकी टीम तुम्हारे साथ है'

Advertisement

शनिवार को पूरे पाकिस्तान में बेनजीर की बरसी मनाई जा रही है. यहां तक कि पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी नाराज चल रहे बेटे बिलावल को मनाने और मां की बरसी के लिए वापस पाकिस्तान लाने की खातिर लंदन गए थे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है और वह खाली हाथ लौट आए हैं. बेनजीर की बरसी शनिवार को गढ़ी खुदा बख्श में मनाई जानी थी.

बरसी पर नहीं आने के संबंध में बिलावल से कोई सूचना नहीं मिली है. 2007 में बेनजीर भुट्टों की हत्या के बाद पहली बार उनके बेटे अपनी मां की बरसी पर देश से बाहर हैं. इस संबंध में पीपीपी ने ‘सुरक्षा कारणों’ का हवाला दिया है लेकिन बिलावल की अनुपस्थिति ने पार्टी मामलों को लेकर पिता जरदारी के साथ उनके गहरे मतभेद की अटकलों को हवा दी है.

Advertisement

पीपीपी के एक नेता ने बताया, ‘पार्टी मामलों को लेकर आसिफ जरदारी और बिलावल भुट्टो में मतभेद पैदा हो गए हैं. बिलावल ने जरदारी से सलाह लिए बगैर जहांगिर बदर और बशीर रियाज को अपना राजनीतिक सलाहकार और प्रेस सचिव नियुक्त किया है.’

नेता ने बताया, 'हालांकि जरदारी ने उनके चुनाव का विरोध नहीं किया लेकिन अपने बेटे से कहा कि उनके पूरी तरह से परिपक्व होने के बाद उन्हें पार्टी को अपनी तरह से चलाने की पूरी आजादी होगी.'

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement