सियासतदानों का एंग्रीमैन अवतार हर किसी को पसंद आता है. और नेता एंग्री होने के साथ यंग हो तो सोने पे सुहागा. शायद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो ने इस बात को बेहद ही गंभीरता से लिया है. तभी तो वह अक्सर एंग्रीमैन दिखने के फिराक में रहते हैं. पर जाने-अनजाने में वह हर बार सोशल मीडिया पर हंसी के पात्र बन जाते हैं.
पहले कश्मीर को भारत से छीनने की नापाक इच्छा, फिर सीजफायर उल्लंघन को लेकर नरेंद्र मोदी को नसीहत, इसे बड़बोलापन ना कहें तो और क्या. वैसे भारत से कश्मीर छीनने की इच्छा उन्होंने भाषण देकर जताई थी. हालांकि मोदी को नसीहत ट्विटर के जरिए दी.
अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि बिलावल हाल फिलहाल में एंग्री बने हैं, या ये चस्का पुराना है. यू ट्यूब पर बिलावल के पुराने भाषणों को खंगालें, तो पता चलता है कि जनाब को सियासत में फर्जी गुस्से का तड़का लगाने की आदत सी है. अब तो सुर्खियों में बने रहने की तलब भी जगजाहिर हो गई है.
वैसे बिलावल के गुस्से की एक खास बात है. चाहे डायलॉग कोई भी हो, वह बिना पढ़े नहीं बोलते. नो कॉम्प्रोमाइज. और हर शब्द के साथ चीखने के अंदाज में उतार-चढ़ाव लाना, देखकर आप भी कह देंगे कि प्रैक्टिस अच्छी है. काश! बोल भी पाता.
आइए एक नजर डालते हैं बिलावल के रोचक भाषणों पर...