पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को अहमदी समुदाय की एक कब्रगाह को अपवित्र कर दिए जाने और एक हिंदू मंदिर को ध्वस्त कर दिए जाने पर यह कहते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी कि यदि ऐसी घटनाएं नहीं रोकी गयीं तो पाकिस्तान के वजूद पर खतरा पैदा हो जाएगा.
अल्पसंख्यकों पर हुए हालिया हमलों को गंभीरता से लेते हुए बिलावल ने कहा, 'यदि अल्पसंख्यकों पर जारी हमले नहीं रोके गए तो इससे पाकिस्तान के वजूद को खतरा पैदा हो जाएगा.'
दोनों घटनाओं के बारे में सवाल किए जाने पर बिलावल ने राजनीतिक दलों, धार्मिक संगठनों और नागरिक समाज संगठनों से अनुरोध किया कि वे जिन्ना के उस पाकिस्तान की रक्षा के लिए उठ खड़े हों जिसमें अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की गारंटी थी.