अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी दिल फेंक और आशिक मिजाज इमेज के साथ कई बार सुखियों में रहे हैं. अभी हाल ही में उनकी एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही
है. बिल क्लिंटन के साथ एक सुंदर बाला ने जब सेल्फी क्िलक की, तो बिल क्लिंटन साहब कैमरे के बजाय उस लड़की की डीप नेक शर्ट को निहारते नजर आए.
बिल क्लिंटन को शायद एहसास ही नहीं होगा कि इतनी जल्दी उस लड़की को निहारती उनकी नजरें कैमरे में कैद हो जाएगी. क्लिंटन के साथ उस लड़की की फोटो सबसे पहले 'Reddit' पर सामने आई. इस अंजान लड़की ने काले रंग का डीप नेक वी नेक टॉप पहना हुआ था. और जैसे ही बिल क्लिंटन के साथ उसकी फोटो क्लिक हुई, बिल क्लिंटन कैमरे की बजाय उस लड़की की ब्रेस्ट को निहारते पकड़े गए.
ये फोटो 'Reddit' की फनी न्यूज की लिस्ट में सुख्िायों में है. जब ये फोटो सबसे पहले पब्लिश हुई तो इसका कैप्शन था, 'प्रेसिडेंट क्लिंटन को पता ही नहीं चला कि मेरी फ्रेंड उनके साथ एक सेल्फी ले रही थी.' क्लिंटन मोनिका लेविंस्की के साथ भी विवादों में िघरे रहे हैं.