फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग के कहने पर माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बिल गेट्स ने कुछ ऐसा किया जिसपर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. जी हां, बिल गेट्स ने मार्क जकरबर्ग के कहने पर चैरिटी से बचने के लिए एक बाल्टी में भरे बर्फीले पानी को खुद पर उड़ेल लिया.
दरअसल ये सब एक चैरिटी के लिए किया गया जिसमें फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने बिल गेट्स को चैलेंज दिया था. चैलेज के अनुसार बिल गेट्स को अपने सिर पर बर्फीले पानी से भरे एक बाल्टी को उड़ेलना था. अगर बिल ऐसा नहीं कर पाते तो फिर उन्हें एक खास बीमारी के लिए इकट्ठा किए जा रहे फंड में चैरिटी करना पड़ता.
इस चैलेंज को करते वक्त बिल ने पूरे एक्ट को कैमरे से शूट भी किया है. इस चैलेंज को करते वक्त बिल काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं. इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं.
देखिए वीडियो