scorecardresearch
 

यहां बनेगी भगवान बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति! 331 करोड़ होंगे खर्च

एक अरबपति ने भगवान बुद्ध की 108 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने का ऐलान किया है. अरबपति के इस प्रोजेक्ट को सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है. उन्होंने मूर्ति बनवाने की इजाजत दे दी है. अब इस मूर्ति में होने वाले बड़े खर्च के लिए अरबपति ने चंदे की मांग की है.

Advertisement
X
मूर्ति बनाने पर खर्च होंगे 331 करोड़ रुपए (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
मूर्ति बनाने पर खर्च होंगे 331 करोड़ रुपए (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

एक अरबपति ने सुनहरे रंग की भगवान बुद्ध की एक विशाल मूर्ति बनवाने का फैसला किया है. यह बुद्ध की दुनिया की वैसी सबसे ऊंची मूर्ति होगी, जिसमें वह बैठे दिखेंगे. बताया जा रहा है कि यह मूर्ति करीब 108 मीटर ऊंची होगी. इस पर करीब 331 करोड़ का खर्च आने के अनुमान हैं.

Advertisement

भगवान बुद्ध की इस मूर्ति को कंबोडिया में बनाया जाएगा. कंबोडिया के बिजनेस टाइकून सोक कॉन्ग ने इसे बनवाने का फैसला किया है. खास बात यह है कि मूर्ति अमेरिका के फेमस स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से लंबी होगी. सोक ने बुद्ध की मूर्ति को कम्पोत शहर के बाहरी इलाकों में मौजूद बोकोर की पहाड़ियों पर बनवाने का फैसला किया है.

Khmer Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने मूर्ति बनवाने की इजाजत भी दे दी है. बताया जा रहा है कि सोक के प्रोजेक्ट को इसलिए मंजूरी मिल गई क्योंकि उनकी तरफ से पेश की गई डिजाइन खमेर कल्चर को दिखाती है.

सोक कॉन्ग ने कई फोटो जारी कर दिखाया कि मूर्ति बनने के बाद कैसी दिखेगी. फोटो में भगवान बुद्ध की मूर्ति सुनहरे रंग की दिखती है. मूर्ति के चारों तरफ कई छोटे-छोटे टॉम्ब भी दिखते हैं. मूर्ति तक पहुंचने के लिए लोगों को सैकड़ों सीढ़ियां चढनी होंगी लेकिन वहां पहुंचकर शहर का एक खूबसूरत नजारा लोगों को मिलेगा.

Advertisement

सोक के प्लान को ज्यादातर धार्मिक नेताओं ने स्वागत किया है. हालांकि, कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी मानते हैं.

सोक कॉन्ग
सोक कॉन्ग

मूर्ति बन जाने के बाद यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. वहीं, तमाम तरह की मूर्तियों में यह दुनिया की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति होगी. भारत की 182 मीटर की ऊंचाई वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. दूसरे नंबर पर चीन की वसंत मंदिर बुद्ध है. इसकी ऊंचाई 128 मीटर है. तीसरे नंबर पर म्यांमार की लेक्युन सेक्या है. ये 116 मीटर ऊंचा है.

सोक कॉन्ग ने मूर्ति बनवाने के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन भी लॉन्च किया है. वह अपने देश और दूसरे देश के लोगों से मूर्ति बनवाने के लिए चंदे की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement