scorecardresearch
 

केन्या सहित अफ्रीका के कई देशों में ऑफिस खोलने जा रही है बीजेपी

भारत में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले 15 दिनों में केन्या की राजधानी नैरोबी में अपना दफ्तर खोलने का फैसला किया है. इसके अलावा पार्टी अफ्रीका के दूसरे कई देशों में दफ्तर खोलने की तैयारी में है.

Advertisement
X
32 देशों में बीजेपी के दफ्तर पहले से मौजूद हैं
32 देशों में बीजेपी के दफ्तर पहले से मौजूद हैं

भारत में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले 15 दिनों में केन्या की राजधानी नैरोबी में अपना दफ्तर खोलने का फैसला किया है. इसके अलावा पार्टी अफ्रीका के दूसरे कई देशों में दफ्तर खोलने की तैयारी में है.

Advertisement

केन्या के अलावा पार्टी पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया, रवांडा, तंजानिया, जिम्बाब्वे और जाम्बिया में भी दफ्तर खोलेगी. बीते सप्ताह पार्टी ने कनाडा, डेनमार्क और युगांडा में अपने दफ्तर खोले थे.

केन्या में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) के प्रमुख विमल चड्ढा ने कहा, ‘हमारी संरचना यहां बहुत अच्छी है और हम केन्या के हर एक प्रमुख शहर में समन्वयक नियुक्त कर रहे हैं. ये लोग बीजेपी के विदेशी दफ्तरों में काम करेंगे.’

चड्ढा ने कहा कि पूर्वी अफ्रीकी देशों में दफ्तर खोलने से भारत और इन देशों के बीच कूटनीति रिश्ते मजबूत होंगे. चड्ढा खुद पांच साल तक नाकुरी के म्यूनिसिपल काउंसिल में काम कर चुके हैं.

चड्ढा ने कहा कि विदेशों में स्थित पार्टी के दफ्तर यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के साथ संवाद स्थापित करने का अच्छा माध्यम होंगे. इससे उनकी समस्याओं की जानकारी मिल सकेगी और इसे नई दिल्ली तक पहुंचाया जा सकेगा. चड्ढा ने कहा कि भारत साउदर्न अफ्रीकन डेवलपमेंट कम्यूनिटी में भी अहम किरदार निभा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी के 32 देशों में दफ्तर हैं. ये दफ्तर अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका और अन्य हिस्सों में हैं.

Advertisement
Advertisement