scorecardresearch
 

हाईजैक ट्रेन में सुसाइड जैकेट पहनकर बैठे हैं BLA के बॉम्बर, PAK आर्मी के साथ आर-पार की लड़ाई जारी

पाकिस्तान के एक स्थानीय पत्रकार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमलावरों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. हमलावरों में आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं. विद्रोहियों ने अपने सुसाइड बॉम्बर्स को बंधकों के बीच बिठा रखा है. ये बॉम्बर सुसाइड जैकेट पहने हुए हैं, जिससे ट्रेन पर स्थिति और ज्यादा संवेदनशील और खतरनाक हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: AI)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: AI)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस अभी भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के कब्जे में है. अभी तक ट्रेन पर सवार 30 से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं. पाकिस्तानी सेना बंधकों को छुड़ाने के लिए हर स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. लेकिन जानकारी के अनुसार, बीएलए ने बंधकों के बीच अपने सुसाइड बॉम्बर्स को बिठा रखा है जिससे सेना को ऑपरेशन चलाने में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

Advertisement

बंधकों के बीच बैठे हैं सुसाइड बॉम्बर्स

पाकिस्तान के एक स्थानीय पत्रकार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जाफर एक्सप्रेस पर हमलावरों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. हमलावरों में सुसाइड बॉम्बर्स भी शामिल हैं. विद्रोहियों ने अपने बॉम्बर्स को बंधकों के बीच बिठा रखा है. ये बॉम्बर सुसाइड जैकेट पहने हुए हैं, जिससे ट्रेन पर स्थिति और ज्यादा संवेदनशील और खतरनाक हो गई है.

विद्रोही बंधकों का इस्तेमाल ह्यूमन शील्ड के रूप में कर रहे हैं, जिससे पाक सुरक्षा बलों को कार्रवाई में अत्यधिक सतर्कता बरतनी पड़ रही है. सुसाइड बॉम्बर्स की मौजूदगी के कारण ऑपरेशन को बेहद सावधानी से अंजाम दिया जा रहा है ताकि बंधकों की जान को कोई नुकसान न पहुंचे.

अब तक बचाए गए 155 यात्री

जानकारी के मुताबिक, अब तक पाक सुरक्षा बलों ने 155 यात्रियों को बीएलए की कैद से सुरक्षित बचा लिया है. अब तक 27 लड़ाके मार दिए गए हैं. जाफर एक्सप्रेस पर हमला करने वाले अफगानिस्तान में अपने मददगारों के संपर्क में हैं.

Advertisement

बीएलए ने पाक फौज को अपनी मांगें मानने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए हर घंटे 10 बंधकों को मारने की धमकी दी है. BLA का कहना है कि अगर पाकिस्तानी फौज ड्रोन हमले करती है या गोलाबारी जारी रखती है तो 10 बंधकों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा.

कैसा किया गया हमला?

पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था. लेकिन बोलान के माशफाक टनल में हमला हुआ. ट्रेन जहां से गुजर रही थी, वह पहाड़ी इलाका है. यहां 17 सुरंगें हैं, जिस कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी करना पड़ी, जिसका फायदा उठाकर बीएलए ने माशफाक में टनल नंबर-8 को उड़ा दिया. इससे ट्रेन बेपटरी हो गई और ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया.

इस हमले को BLA ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया. BLA के लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. हमले के लिए BLA ने अपने सबसे घातक लड़ाके मजीद ब्रिगेड और फतेह को तैयार किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement