अमेरिका के फर्गुसन में पुलिस द्वारा अश्वेतों के खिलाफ नस्लीय कार्रवाई करने के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस डिपार्टमेंट के बाहर बुधवार को दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी गई. दोनों पुलिस वालों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना सिटी पुलिस चीफ थॉमस जैकसन के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद हुई.
गौरतलब है कि अगस्त 2014 में पुलिस द्वारा अश्वेत नाबालिग को गोली मारने के बाद इलाके में हिंसा फैल गई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर नस्लीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन किए.
अस्पताल के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेंट लुईस काउंटी चीफ जोन बाल्मर ने बताया कि एक अधिकारी को कंधे में गोली लगी है, जबकि दूसरे को चेहरे पर चोट आई है. यह काफी गंभीर है और दोनों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.