scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड की हत्‍या के आरोपी पिस्‍टोरियस की कोर्ट में पेशी

'ब्लेड रनर' नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के विख्यात ओलम्पिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस शुक्रवार को प्रीटोरिया के मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए. पिस्टोरियस पर अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

Advertisement
X
ऑस्कर पिस्टोरियस
ऑस्कर पिस्टोरियस

Advertisement

'ब्लेड रनर' नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के विख्यात ओलम्पिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस शुक्रवार को प्रीटोरिया के मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए. पिस्टोरियस पर अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

अदालत के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे. पिस्टोरियस खचाखच भरे अदालत कक्ष में जब पहुंचे तो वह पुलिसकर्मियों से घिरे हुए थे. एक पुलिसकर्मी ने किताब की मदद से पिस्टोरियस का चेहरा ढक रखा था. इस कारण उनका चेहरा नहीं दिख रहा था.

26 साल के विक्लांग धावक पिस्टोरियस सम्भवत: जमानत के लिए अर्जी देंगे लेकिन पुलिस ने कहा है कि वह उनकी इस अर्जी का विरोध करेगी. पिस्टोरियस ने कथित तौर पर गुरुवार को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैम्प की हत्या कर दी थी. पिस्टोरियस ने पुलिस से कहा कि उन्होंने रीवा को चोर समझकर गोली चलाई थी.

Advertisement

गोली चलने की आवाज सुनकर पिस्टोरियस के पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया और जब पैरामेडिक्स टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि रीवा मृत पड़ी हैं. पुलिस ने बाद में कहा कि 30 साल की रीवा का शव प्रीटोरिया के एक लक्जरी हाउसिंग एस्टेट में मिला. उसके शरीर और हाथ पर जख्म के निशान हैं.

पुलिस ने घटनास्थल से एक नौ एमएम का पिस्टल बरामद की. पुलिस ने हालांकि घटना के कारणों के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उसका कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement