scorecardresearch
 

पेशावर में ANP की रैली पर तालिबान का हमला, 15 की मौत

पूर्वोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेताओं को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
फाइल फोटो: तालिबान
फाइल फोटो: तालिबान

पूर्वोत्तर पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेताओं को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन अन्य घायल हो गए.

Advertisement

पाकिस्तान में अगले महीने होने वाले आम चुनाव से पहले आतंकवादी हमलों की कड़ी का यह ताजा मामला है. वरिष्ठ एएनपी नेताओं को लेकर एक कार याकातूत पहुंची, तभी हमलावर ने विस्फोट कर दिया. नेताओं को एक चुनावी सभा को संबोधित करना था.

पेशावर के पुलिस प्रमुख लियाकत अली खान ने कहा, ‘हमलावर ने ड्राइवर के दरवाजे के पास विस्फोट किया.’ खान के मुताबिक चालक और चार पुलिसकर्मी तत्काल मारे गये.

अन्य अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि 15 लोगों की मौत हो गयी और 40 से ज्यादा घायल हो गये. अधिकारियों के मुताबिक करीब 30 घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

निवर्तमान संघीय सरकार में रेल मंत्री रहे वरिष्ठ एएनपी नेता गुलाम अहमद बिलोर को मामूली चोट आई है. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है.

Advertisement

एएनपी की रैली के लिए करीब 300 लोग जमा हुए थे, तभी हमला हुआ. विस्फोट से एक कार क्षत-विक्षत हो गयी और कई दुकानों तथा इमारतों को भी नुकसान पहुंचा.

Advertisement
Advertisement