उत्तर नाइजीरिया में एक बस अड्डे पर हुए एक बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है. इस्लामी उग्रवादियों के साथ सरकार के तथाकथित संघर्ष विराम की कोशिशों के खिलाफ इसे ताजा घटना माना जा रहा है.
बलूची प्रांत की पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि अजारे कस्बा स्थित बस टर्मिनल पर रात करीब 10 बजे एक जबरदस्त विस्फोट हुआ. बलूची पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद हरूना ने बताया कि विस्फोट में पांच लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए.
-इनपुट भाषा से