वॉशिंगटन डीसी में टेनलेटाउन मेट्रो स्टेशन पर रविवार तड़के धमाका और आग लगने के बाद इसे खाली करा लिया गया. घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया.
मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने धमाकों की आवाज सुनी और आग की लपटें देखी गईं. इस घटना के बाद मेट्रो की रेड लाइन के कई स्टेशन बंद कर दिए गए.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तस्वीरें भी अपलोड की हैं, जिनमें कई इमरजेंसी गाड़ियां और स्ट्रेचर नजर आ रहे हैं. लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
Blast, Fire, Evacuation at Washington, DC Metro Station, Red Line Train ... https://t.co/9HyomsgrPL via @YouTube
— #Anondigetalwarfair (@Anondigetalwar) April 24, 2016
डीसी फायर एंड इएमएस ने ट्वीट करके बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन फ्रेंडशिप हाइट्स और टेनलेटाउन/एयू स्टेशनों के बीच अब भी धुएं की लपटें उठ रही हैं.
We are helping to ventilate smoke between Tenleytown/AU & Friendship Heights Metro Stations after trouble inside a mechanical room
— DC Fire and EMS (@dcfireems) April 24, 2016
Heavy smoke conditions reported around 7:15p - at Friendship Heights @wmata stations - centered around insulator on fire at the platform.
— DC Fire and EMS (@dcfireems) April 24, 2016
No injuries /transports - getting ready to hand things over to @wmata - still some smoke issues between Friendship Heights & Tenleytown/AU.
— DC Fire and EMS (@dcfireems) April 24, 2016
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने एलबरमार्ले स्ट्रीट और विस्कोंसिन एवेन्यू के बीच के इलाके की घेराबंदी कर दी है.