scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: अंतिम संस्कार के दौरान आत्मघाती हमला, 15 की मौत

अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में आज एक पूर्व गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 14 लोगों के घायल होने की खबर है. यह आत्मघाती हमला एक अंतिम संस्कार के दौरान हुआ, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. शव छोड़ लोग इधर-ऊधर भागने लगे.

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में आज एक पूर्व गवर्नर के अंतिम संस्कार के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.

नांगरहार गवर्नर के प्रवक्ता अत्ताउल्लाह खोगयानी ने कहा कि हमले में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है और 14 घायल हुए है. हालांकि उनके इस बयान के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई.

Advertisement

गवर्नर के कार्यालय ने इससे पहले एक बयान में मरने वालों की संख्या छह और घायलों की संख्या 11 बताई थी. हाल में हस्का मिना प्रांत के एक पूर्व गवर्नर का निधन हो गया था और उनके अंतिम संस्कार के दौरान यह हमला हुआ.

प्रांतीय स्वास्थ्य निदेशक नाजिब कमावाल ने हमले में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। इस हमले की तत्काल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. बताते चलें कि ये पूरा इलाका इस्लामिक स्टेट का गढ़ माना जाता रहा है.

Advertisement
Advertisement