रियो ओलंपिक विलेज में दहशत की खबर है. समाचार एजेंसी रायटर ने चश्मदीदों के हवाले से बताया है कि ओलंपिक में साइकिल ट्रैक के पास तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
महिला समेत दो की हत्या
धमाके की वजह का भी पता नहीं चल पाया है. इस बीच, समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक ओलंपिक स्टेडियम के पास दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है, जिनमें से एक महिला है.
दो अलग-अलग घटनाएं
खबर के मुताबिक एक शख्स उस स्टेडियम के पास लोगों को लूट रहा था, जहां रियो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी हुई थी. जबकि दूसी ओलंपिक साइट पर कुछ लुटेरों ने एक 51 वर्षीय महिला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.
सभी भारतीय सुरक्षित
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो भारतीय राजदूत सुनील लाल के साथ लगातार संपर्क में हैं, जो फिलहाल रियो में हैं. सुषमा ने बताया कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं.
Rio Blast - Indian Ambassador Sunil Lal is camping in Rio and in constant touch with me. All are safe. @sandeepsonu000
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2016