जर्मनी के नूरेमबर्ग के पास आंसबाख सिटी में धमाके की खबर है. बताया जा रहा है कि धमाका एक कैफे में हुआ. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर को गोली मार दी गई है.
#BREAKING One dead, 11 injured by blast in German city of Ansbach: report
— AFP news agency (@AFP) July 24, 2016
#UPDATE Officers have cordoned off the centre of Ansbach, Germany after an explosion at a restaurant https://t.co/qyv1OGyACp
— AFP news agency (@AFP) July 24, 2016
पुलिस ने की घेराबंदी
धमाके की वजह के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि धमाके के दौरान कैफे में काफी भीड़ थी. गृह मंत्रालय के मुताबिक, शहर में ऐसी वारदात को जानबूझकर अंजाम दिया गया है. वहीं, कुछ लोग इसे गैस धमाके को हादसे की वजह बता रहे हैं. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस की घेराबंदी जारी है. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
म्यूनिख के शॉपिंग सेंटर में हुई थी फायरिंग
दो दिन पहले जर्मनी के म्यूनिख शहर में ओलंपिया शॉपिंग मॉल में फायरिंग हुई थी. इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं. पुलिस रिपोर्ट की मानें, तो शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी.