scorecardresearch
 

चीन में टैंकर विस्फोट, 31 की मौत

उत्तर चीन के शांक्शी प्रांत में दो टैंकरों की आपस में टक्कर होने से हुए विस्फोट में कम से कम 31 लोग मारे गए, जबकि नौ लोग लापता हैं.

Advertisement
X

उत्तर चीन के शांक्शी प्रांत में दो टैंकरों की आपस में टक्कर होने से हुए विस्फोट में कम से कम 31 लोग मारे गए, जबकि नौ लोग लापता हैं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार दुर्घटना अपराह्न् 2.50 बजे हुई, जब मेंथॉल (जहरीला, ज्वलनशील द्रव्य) भरे दो टैंकर शांक्शी में जिनचेंग शहर और हेनान प्रांत के जियुआन शहर को जोड़ने वाले यानहोउ टनल के अंदर एक दूसरे से टकरा गए.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कहा कि टक्कर के बाद हुए विस्फोट से टनल के अंदर 42 वाहनों में आग लग गई और यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि कुल कितने लोग दुर्घटना में मारे गए हैं. चीन की स्टेट काउंसिल द्वारा दुर्घटना की जांच के लिए भेजे गए समूह ने जिनचेंग शहर में हुई बैठक में 31 लोगों के मारे जाने की सूचना दी.

Advertisement
Advertisement