उत्तर चीन के शांक्शी प्रांत में दो टैंकरों की आपस में टक्कर होने से हुए विस्फोट में कम से कम 31 लोग मारे गए, जबकि नौ लोग लापता हैं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार दुर्घटना अपराह्न् 2.50 बजे हुई, जब मेंथॉल (जहरीला, ज्वलनशील द्रव्य) भरे दो टैंकर शांक्शी में जिनचेंग शहर और हेनान प्रांत के जियुआन शहर को जोड़ने वाले यानहोउ टनल के अंदर एक दूसरे से टकरा गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कहा कि टक्कर के बाद हुए विस्फोट से टनल के अंदर 42 वाहनों में आग लग गई और यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि कुल कितने लोग दुर्घटना में मारे गए हैं. चीन की स्टेट काउंसिल द्वारा दुर्घटना की जांच के लिए भेजे गए समूह ने जिनचेंग शहर में हुई बैठक में 31 लोगों के मारे जाने की सूचना दी.