scorecardresearch
 

पेशावर: मस्जिद में नमाज के बाद आत्मघाती हमला, अबतक 25 की मौत, 90 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान की धरती एक बार फिर धमाके से थर्रा गई है. पेशावर की एक मस्जिद में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में अबतक 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 90 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. धमाका इतना जोरदार था, कि उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया.

Advertisement
X
पेशावर की मस्जिद में ब्लास्ट.
पेशावर की मस्जिद में ब्लास्ट.

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस धमाके में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था, की उसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. ब्लास्ट पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद हुआ. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है.

Advertisement

पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों को अभी भी अस्पताल लाया जा रहा है, कुछ की हालत गंभीर है. इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है. इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन के मुताबिक विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ.धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है.

इससे पहले पाकिस्तान में मस्जिद पर हमले के मामले सामने आते रहे हैं. 16 मई 2022 को पाकिस्तान के कराची में एक ब्लास्ट हुआ था. यहां MA जिन्ना रोड पर मेमन मस्जिद के पास विस्फोट हुआ था, इसमें एक महिला की मौत हो गई थी. जबकि 8 लोग जख्मी हो गए थे. घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था.

Advertisement

कराची में इससे पहले भी एक ब्लास्ट हुआ था. 13 मई 2022 की रात एक बम ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि 13 लोग जख्मी हो गए थे. ये ब्लास्ट कराची के सबसे व्यस्त व्यावसायिक इलाके सदर में हुआ था. पुलिस ने बताया था कि ब्लास्ट एक होटल के बाहर कूड़ेदान में हुआ. चश्मदीद का कहना था कि ब्लास्ट इतना भयानक था कि आसपास के अपार्टमेंट, दुकानों, कारों की खिड़कियां टूट गईं और आग लग गई थी.

हमले में मारे गए थे 3 चीनी नागरिक

इससे पहले 26 अप्रैल 2022 को पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में एक आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 3 चीनी और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हुई थी. इस हमले को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की आत्मघाती हमलावर शैरी बलूच (Shari Baloch) ने अंजाम दिया था. 

पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में चीनी नागरिकों पर भी हमले बढ़े हैं. इसके बाद पाकिस्तान में चीन के उप राजदूत पांग चुनक्स्यू ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह से मुलाकात की थी और पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा समेत तमाम मुद्दों पर बात की. चीनी उप राजदूत चुनक्स्यू ने कहा था- उनका देश चाहता है कि कराची मामले में पूरी जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले. 

Advertisement
Advertisement