नाइजीरिया के मैदुगुरी की एक मस्जिद पर हुए दो फिदायीन हमलों में 22 लोगों की मौत हो गई है. हमले में 18 लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं. हमले के पीछे आतंकी संगठन बोको हराम का नाम आ रहा है. दोनों हमलावर महिला थीं, जो पुरुष के वेष में थीं.
नमाज अदा करने के वक्त हमला
खबरों के मुताबिक मैदुगुरी के उमरारी गांव की मस्जिद में जब सुबह का नमाज अदा किया जा रहा था, तभी ये फिदायीन हमला हुआ. एक आतंकी मस्जिद के अंदर घुसने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे ने खुद को मस्जिद के बाहर ही उड़ा लिया.
धमाके से अफरा-तफरी
मस्जिद के अंदर घुसे फिदायीन हमलावर ने पहले खुद को उड़ाया. जिसके बाद लोग जान बचाकर मस्जिद से बाहर भागे तभी बाहर दूसरे फिदायीन ने भी खुद को उड़ा लिया. जिससे 22 लोगों की मौत हो गई. धमाके के बाद मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई.
बोको हराम के खिलाफ अभियान
जिस जगह ये हमला हुआ. यहां नाइजीरियाई आर्मी का कमांड सेंटर है. और यहीं से बोको हराम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी साल के जनवरी महीने में भी इसी इलाके में बोको हराम के हमले में 65 लोगों की जान चली गई थी.