scorecardresearch
 

नाइजीरिया: मस्जिद में फिदायीन हमले, 22 मरे

एक आतंकी मस्जिद के अंदर घुसने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे ने खुद को मस्जिद के बाहर ही उड़ा लिया.

Advertisement
X

नाइजीरिया के मैदुगुरी की एक मस्जिद पर हुए दो फिदायीन हमलों में 22 लोगों की मौत हो गई है. हमले में 18 लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं. हमले के पीछे आतंकी संगठन बोको हराम का नाम आ रहा है. दोनों हमलावर महिला थीं, जो पुरुष के वेष में थीं.

Advertisement

नमाज अदा करने के वक्त हमला
खबरों के मुताबिक मैदुगुरी के उमरारी गांव की मस्जिद में जब सुबह का नमाज अदा किया जा रहा था, तभी ये फिदायीन हमला हुआ. एक आतंकी मस्जिद के अंदर घुसने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे ने खुद को मस्जिद के बाहर ही उड़ा लिया.

धमाके से अफरा-तफरी
मस्जिद के अंदर घुसे फिदायीन हमलावर ने पहले खुद को उड़ाया. जिसके बाद लोग जान बचाकर मस्जिद से बाहर भागे तभी बाहर दूसरे फिदायीन ने भी खुद को उड़ा लिया. जिससे 22 लोगों की मौत हो गई. धमाके के बाद मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई.

बोको हराम के खिलाफ अभियान
जिस जगह ये हमला हुआ. यहां नाइजीरियाई आर्मी का कमांड सेंटर है. और यहीं से बोको हराम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी साल के जनवरी महीने में भी इसी इलाके में बोको हराम के हमले में 65 लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement
Advertisement