बोलिविया में एक बाल कलाकार ने सनसनी फैला रखी है. नौ साल का जोस आंद्रे मोंटान्हो ने जैज म्यूजिक में महारथ हासिल कर ली है. मोंटान्हो ने चार साल की उम्र में ड्रम से शुरुआत की थी और पांच साल की उम्र में उसने तीन संगीतकारों का ग्रुप भी बना लिया.
अपने उम्र और कद में बड़े-बड़े धुरंधरों को संगीत में कड़ा मुकाबला दे रहा ये बाल संगीतकार नेत्रहीन है. बोलिविया के टोटोरा का रहने वाला मोंटान्हो दूसरे शहरों में भी स्टेज शो करता है.
हाल ही में ला पेज में आयोजित वार्षिक जैज महोत्सव में इसने धूम मचाई है. बोलिविया के अलावा यह बालक विदेशों में भी लाइव शो कर रहा है. ब्राजिल और लीमा में परफॉरमेंस देकर मोंटान्हो ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है.