scorecardresearch
 

ऑफिस ब्रेक में रेस्टोरेंट में खाने चला गया शख्स, कंपनी ने नौकरी से निकाला

एक बीएमडब्‍लू कर्मचारी के सुपरवाइजर ने नाइट शिफ्ट से एक घंटे के लिए गायब रहने पर एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया था. कर्मचारी ने बताया कि वह एक घंटे के लिए बाहर गए थे, लेकिन इसकी एवज में एक घंटे तक काम किया. कर्मचारी ने कहा कि एक और शख्‍स भी उनकी तरह गायब था, लेकिन उसे कुछ नहीं कहा गया. 

Advertisement
X
रेयान परकिंसन को ब्रेक लेना पड़ गया भारी (Credit: YouTube/ Unsplash)
रेयान परकिंसन को ब्रेक लेना पड़ गया भारी (Credit: YouTube/ Unsplash)

बीएमडब्लू कर्मी ब्रेक में खाना खाने के लिए बर्गर किंग चला गया, इस पर कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था.अब इस मामले में कर्मचारी को 17 लाख रुपए का मुआवजा मिला है.  

Advertisement

इंप्‍लॉयमेंट ट्रिब्‍यूनल ने बीएमडब्‍लू असेंबली वर्कर, रेयान परकिंशन (Ryan Parkinson) के पक्ष में फैसला सुनाया है. रेयान ब्रिटेन के ऑक्‍सफोर्ड में मौजूद बीएमडब्‍लू कंपनी में कार्यरत थे, उन पर आरोप लगाया गया था कि वह अपनी ओवरटाइम शिफ्ट के दौरान खाना खाने के लिए बर्गर किंग चले गए थे.

कंपनी का कहना था कि रेयान एक घंटे तक गायब रहे. जब वह वापस आए तो उनको फटकार लगाई गई थी. उनके खिलाफ कंपनी ने अनुशासनात्‍मक जांच की और नौकरी से निकाल दिया.

‘द सन’ की रिपोर्ट में बताया कि पहली बार उनकी बर्खास्‍तगी निरस्‍त कर दी गई, लेकिन जब वह दूसरी बार भी बिना अनुमति के अपनी कार से सैंड‍विच लेने गए तो उन्‍हें नौकरी से बर्खास्‍त कर दिया गया. हालांकि, रेयान ने अपनी अनुचित बर्खास्‍तगी के खिलाफ नियोक्‍ता के खिलाफ केस किया, इसके बाद उन्‍हें मुआवजा और अनपेड सैलरी के रूप में 17 लाख रुपए मिले.

Advertisement

रेयान ने इस मामले को रंगभेद से जुड़ा हुआ बताया, उन्‍होंने कहा कि इसी वजह से उनका उत्‍पीड़न किया गया. हालांकि, उनके ये दावे खारिज कर दिए गए.

क्‍या था पूरा मामला?
यह मामला जून 2018 में ट्रिब्‍यूनल के पास पहुंचा था. तब रेयान के सुपरवाइजर ने ये रिपोर्ट दायर की थी कि वह रविवार को ‘ओवरटाइम नाइट शिफ्ट’ से गायब रहे. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि वह रात में 7: 50 बजे गायब हुए और 8:45 मिनट पर वापस आए. रेयान ने इस बात की जानकारी अपने किसी सीनियर को नहीं दी थी.

करीब तीन दिन के बाद रेयान से उसके बॉस ने पूछताछ की, तब उसने अपने जवाब में कहा था कि वह अपना काम खत्‍म करने के बाद ब्रेक में खाने के लिए बर्गर किंग गए थे. बकौल रेयान, सभी लोग कबाब खाना चाहते थे लेकिन वह बर्गर किंग जाने के इच्‍छुक थे. रेयान ने कहा कि जब वह वहां से लौटकर वापस आए तो उनके सुपरवाइजर ने कहा कि वह बिना बताए गए, वहीं रेयान का दावा था कि उन्‍होंने इस बारे में बताया था.

रेयान ने कहा कि वह एक घंटे बाद आए लेकिन इसकी एवज में एक घंटे तक काम किया. रेयान ने सुनवाई के दौरान दावा किया एक और शख्‍स भी उनकी तरह गायब था, लेकिन उसे कुछ भी नहीं कहा गया. 

Advertisement

इसके बाद ऑफिस की अनुशासनात्‍मक कमेटी ने रेयान के मामले की सुनवाई की. इसके बाद उन्‍हें निकाल दिया गया. हालांकि, जब उन्‍होंने इस मामले में लिखित में जवाब दिया तो उनकी ऑफिस में वापसी तो हो गई लेकिन इसके तुरंत बाद उन्‍हें फिर से निकाल दिया गया. दावा किया गया कि रेयान बिना बताए साइट छोड़कर चले गए. इसके बाद रेयान ने ट्रिब्‍यूनल में जाने का फैसला किया.

 

 

Advertisement
Advertisement