scorecardresearch
 

बॉबी जिंदल हो सकते हैं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय मूल के बॉबी जिंदल अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं. लुइसियाना के गर्वनर बॉबी को अपने गृहराज्य में पार्टी भीतर 50 फीसदी स्वीकार्यता मिल गई है.

Advertisement
X
बॉबी जिंदल
बॉबी जिंदल

अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय मूल के बॉबी जिंदल अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं. लुइसियाना के गर्वनर बॉबी को अपने गृहराज्य में पार्टी भीतर 50 फीसदी स्वीकार्यता मिल गई है.

Advertisement

पार्टी ने एक आंतरिक वोटिंग करवाई जिसमें जिंदल को लुइसियाना से 50 फीसदी की रेटिंग मिली. इससे 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को मजबूती मिलेगी.

पॉलिटिको न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, पिछले हफ्ते कराए गए सर्वेक्षण में राष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार 42 वर्षीय जिंदल के चिकित्सीय मदद को विस्तार न देने के विवादास्पद फैसले को 55 फीसदी समर्थन मिला, जबकि 37 फीसदी ने इसका विरोध किया.

लुइसियाना के 62 फीसदी लोगों ने ओबामाकेयर का विरोध किया. 53 फीसदी ने इसका कड़ा विरोध किया और सिर्फ 33 फीसदी ने इस कानून का समर्थन किया. 80 फीसदी रिपब्लिकन चिकित्सीय मदद पर जिंदल की राय का समर्थन करते हैं.

इस सर्वे के मुताबिक, राष्ट्रपति ओबामा की स्वीकार्यता की दर राज्य में 37 फीसदी है.

जिंदल की मुख्य परामर्श कंपनी ऑनमैसेजइंक पर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक 800 वोटरों के बीच यह सर्वे किया गया. इस जनमत संग्रह का संचालन नेशनल रिपब्लिकन सीनेटोरियल कमेटी के लिए किया गया था.

Advertisement
Advertisement