scorecardresearch
 

फेसबुक पर छाए भारतीय मूल के US राष्ट्रपति उम्मीदवार बॉबी जिंदल

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और लूसियाना के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल भले ही टीवी चैनलों की प्राइम टाइम बहसों पर चर्चा का विषय न हों, लेकिन फेसबुक पर उनके खूब चर्चे हैं.

Advertisement
X
Bobby Jindal
Bobby Jindal

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और लूसियाना के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल भले ही टीवी चैनलों की प्राइम टाइम बहसों पर चर्चा का विषय न हों, लेकिन फेसबुक पर उनके खूब चर्चे हैं.

Advertisement

फेसबुक के मुताबिक, करीब 21 लाख लोग जिंदल के बारे में 49 लाख 'इंटरैक्शन' कर रहे हैं. इस तरह वह फेसबुक पर 10वें सबसे चर्चित रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार बन गए हैं.

जिंदल के अलावा टेक्सास के पूर्व गवर्नर रिक पेरी को भी फॉक्स न्यूज ने प्राइम टाइम पर हुई अपनी रिपब्लिकन प्राइमरी डिबेट का न्योता नहीं दिया था. पेरी और जिंदल दोनों पांच अन्य के साथ गुरुवार रात 'हैपी आवर' डिबेट में शामिल हुए थे. फेसबुक पर 24 लाख लोग पेरी के बारे में 73 लाख इंटरेक्शन कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement