अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और लूसियाना के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल भले ही टीवी चैनलों की प्राइम टाइम बहसों पर चर्चा का विषय न हों, लेकिन फेसबुक पर उनके खूब चर्चे हैं.
फेसबुक के मुताबिक, करीब 21 लाख लोग जिंदल के बारे में 49 लाख 'इंटरैक्शन' कर रहे हैं. इस तरह वह फेसबुक पर 10वें सबसे चर्चित रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार बन गए हैं.
जिंदल के अलावा टेक्सास के पूर्व गवर्नर रिक पेरी को भी फॉक्स न्यूज ने प्राइम टाइम पर हुई अपनी रिपब्लिकन प्राइमरी डिबेट का न्योता नहीं दिया था. पेरी और जिंदल दोनों पांच अन्य के साथ गुरुवार रात 'हैपी आवर' डिबेट में शामिल हुए थे. फेसबुक पर 24 लाख लोग पेरी के बारे में 73 लाख इंटरेक्शन कर रहे थे.