अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल 17 उम्मीदवारों में से लुईसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल सबसे युवा हैं. ल्यूसियाना के गवर्नर के रूप में शपथ ग्रहण करने के वक्त जिंदल (36) अमेरिका के वर्तमान गवर्नरों में सबसे युवा थे.
अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने वाले सबसे कम उम्र व्यक्ति थियोडोर रूजवेल्ट (42) थे, जो विलियम मैककिनले की हत्या के बाद राष्ट्रपति बने थे. उनके बाद जॉन एफ. केनेडी का नंबर आता है जो राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के समय 43 वर्ष 236 दिन के थे.
जिंदल (44) फिलहाल राष्ट्रपति पद के लिए शीर्ष 10 रिपब्लिकन उम्मीदवारों में शामिल नहीं हैं और चुने जाने के लिए उनकी लोकप्रियता की रेटिंग में जबरदस्त उछाल की जरूरत है. राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन उम्मीदवारों में 70 वर्षीय न्यूयॉर्क के गवर्नर जॉर्ज पातकी सबसे उम्रदराज व्यक्ति और इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प (69) का नाम आता है.
- इनपुट भाषा