नेपाल में एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर के लापता होने के लगभग 60 घंटों बाद शुक्रवार को एक पहाड़ी इलाके में हेलीकॉप्टर का मलबा मिला है. हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
खोज और बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर में सवार आठ लोगों में से तीन के शव भी बरामद कर लिए गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सूर्यकांत पंथी ने कहा, 'हमारे दल ने दुर्घटनास्थल से तीन शव बरामद किए हैं, लेकिन अभी तक हम उनकी पहचान नहीं कर पाए हैं.'
दुर्घटनाग्रस्त यूएच-1वाई ह्यू हेलीकॉप्टर में आठ नागरिक सवार थे, जिसमें छह अमेरिकी नौसैनिक और दो नेपाली सैनिक शामिल थे.
नेपाल सेना की ओर से एक खोज और बचाव दल को दुर्घटना के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने और अन्य शव बरामद करने के लिए इलाके में तैनात कर दिया गया है. पंथी ने कहा, 'हम और अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.'
लापता हेलीकॉप्टर को शुक्रवार सुबह सिंधुपालचौक जिले में लगभग 11,200 फीट की ऊंचाई पर देखा गया था. यह हेलीकॉप्टर दोलाखा जिले में खोज व बचाव अभियान में तैनता था. दोलाखा जिला देश में आए भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में से एक है. हेलीकॉप्टर ने मंगलवार को काठमांडू हवाईअड्डे के नियंत्रण टॉवर के साथ संपर्क खो दिया था.
गौरतलब है कि नेपाल में 25 अप्रैल को 7.9 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण हिमालय की गोद में बसे इस देश में भारी तबाही हुई है.
इनपुट: IANS