यूरोप में बोइंग 737 मैक्स विमानों की सेवा फिर से शुरू होने वाली है. दो साल की समीक्षा के बाद इस बोइंग 737 मैक्स विमानों को अगले सप्ताह से उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी. बीते सालों में दो 737 मैक्स विमान दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिसके बाद विमान की समीक्षा की जा रही थी. यूरोपियन एविऐशन सेफ्टी एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी.
यूरोपियन यूनियन एविऐशन सेफ्टी एजेंसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पैट्रिक ने बताया कि सुरक्षा मानकों पर ये विमान खरे उतरे हैं इसलिए इन्हें उड़ान भरने की अनुमति दी जा रही है. इसे उड़ाने वाले पायलट भी ट्रेनिंग में हर पहलुओं से अवगत कराए गए हैं. जर्मनी की एविऐशन प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में पैट्रिक ने कहा कि बोइंग 737 मैक्स विमानों को फिर से उड़ान भरने की अनुमति अगले सप्ताह से दी जाएगी.
गौरतलब है कि बोइंग 737 मैक्स विमानों के दुर्घटना के शिकार होने के दो मामले सामने आए थे जिसके बाद मार्च 2019 से इन विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी. 29 अक्टूबर, 2018 को जकार्ता में लॉयन एयर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जबकि मार्च 2019 में इथोपियन एयरलाइंंस का विमान भी हादसे का शिकार हुआ था. कुल 346 लोग इस विमान हादसे में मारे गए थे. जांचकर्ताओं ने कहा था कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण कंप्यूटर सिस्टम था जिसकी वजह से पायलट विमान को काबू में नहीं कर पाए थे.
फिर से उड़ान भरने को तैयार इन विमानों में Maneuvering Characteristics Augmentation System फीचर भी हो गया. इस शर्त पर ही इन्हें उड़ान भरने की अनुमति दी गई है. इससे पहले के बोइंग 737 विमानों में यह फीचर नहीं था. पिछले महीने अमेरिका में भी 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने की भी इजाजत दी गई है. इन विमानों में ऑटोमेटेड फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम हैं.