रूस की एक घरेलू विमानन कंपनी का एक बोइंग-737 विमान कजान शहर के हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश करते समय रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार सभी 50 लोगों की मौत हो गई.
विमान मास्को से उड़ान भरने के एक घंटे बाद भारतीय समय के अनुसार आठ बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
आपात मामलों के मंत्रालय की प्रवक्ता इरिना रोसियस ने बताया कि विमान में सवार सभी 44 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई है.
मंत्रालय ने रात में हुए इस हादसे की तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें जमीन पर विमान के टुकड़े बिखरे दिखाई दे रहे हैं.