बोइंग कंपनी ने कहा है कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान की खोज में वह भी एक आधिकारिक अमेरिकी दल की मदद कर रही है.
आशंका जताई जा रही है कि मलेशिया एयरलाइंस 777 विमान थाईलैंड की खाड़ी में गिर चुका है. बोइंग ने कहा कि वह दक्षिण पूर्वी एशिया में मौजूद यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के दल को तकनीकी सलाहकार के तौर पर मदद करेगी.
मलेशिया एयरलाइंस का बोइंग 777 विमान शनिवार को कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था, लेकिन अचानक लापता हो गया. बोइंग 777 मॉडल अब से पहले केवल एक बार ही दुर्घटना का शिकार हुआ है.
दो इंजन वाले इस विमान का सुरक्षा संबंधी रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है और वर्ष 1995 में पहली बार सेवा में शामिल होने के बाद से वह दुनिया का सर्वाधिक उड़ान भरने वाला यात्री विमान रहा है.