scorecardresearch
 

मुठभेड़ में मारा गया बोको हरम का सरगना: नाइजीरियाई सेना

नाइजीरियाई सेना ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बोको हरम के सरगना अबुबाकर शेकौ को मार गिराने का दावा किया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

नाइजीरियाई सेना ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बोको हरम के सरगना अबुबाकर शेकौ को मार गिराने का दावा किया है.

Advertisement

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार सेना के प्रवक्ता क्रिस ओलुकोलाडे ने एक बयान में कहा कि बोको हरम के सरगना अबुबकर शेकौ के रूप में वीडियो में दिखने वाला आतंकवादी मोहम्मद बशीर उत्तरी बोर्नो राज्य के कोंडुगा इलाके में नाइजीरियाई सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया.

प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में और भी कई लोग मारे गए, जिनमें सेना के कमांडर भी शामिल हैं. नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकवादी गुट बोको हरम ने सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया है. वह नाइजीरिया में इस्लामिक कानून लागू करना चाहता है.

प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने कुछ आतंकवादियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि बोर्नो राज्य के बिउ इलाके में 135 आतंकवादियों ने हथियार सहित सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement
Advertisement