नाइजीरिया के लमाना और इंगोमाओ में बोको हरम ने हमला कर दिया. बुधवार रात और गुरुवार सुबह के बीच हुए इस हमले में 40 नागरिकों की मौत हो गई.
नाइजीरिया की सीमा के पास स्थित इलाके में हुई इस घटना की जानकारी एक निजी रेडियो ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ''अंफानी' रेडियो स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस्लामी कट्टरपंथी समूह के सदस्यों द्वारा कुछ लोगों को गोली मार दी गई , जबकि अन्य लोगों को समूह में विभिन्न घरों में बंद कर दिया गया और बाद में उनमें आग लगा दी गई.'
नाइजीरियाई रेडियो पर प्रसारित खबर के मुताबिक, विभिन्न घायलों को दिफ्फा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही बताया कि नाइजीरियाई सैनिक अभी भी हमलावरों का पीछा कर रहे हैं.
पिछले तीन माह के दौरान लेक चाड बेसिन के अन्य पड़ोसी देशों की तरह ही नाइजर पर भी बोको हरम के हमलावरों ने कई गंभीर हमले किए हैं और इन हमलों में कई नागरिकों और सैनिकों की मौत हुई है. बोको हरम के खिलाफ बड़े पैमाने पर नाइजीरिया और चाड के सैनिक अभियान चला रहे हैं.
इनपुट: IANS