scorecardresearch
 

अब IS के साथ मिलकर तबाही मचाएगा बोको हराम?

नाइजीरिया के खूंखार संगठन बोको हराम ने खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से कथि‍त तौर पर हाथ मिला लिया है. बोको हराम ने IS के प्रति औपचारिक तौर पर अपनी निष्ठा जाहिर की है.

Advertisement
X
बोको हराम के लड़ाके
बोको हराम के लड़ाके

नाइजीरिया के खूंखार संगठन बोको हराम ने खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) से कथि‍त तौर पर हाथ मिला लिया है. बोको हराम ने IS के प्रति औपचारिक तौर पर अपनी निष्ठा जाहिर की है.

Advertisement

एसआईटीई खुफिया निगरानी सेवा के अनुसार, IS के प्रति निष्ठा का बोको हराम का यह संदेश अरबी ऑडियो संदेश में आया, जिसमें बोले जा रहे संदेश को अंग्रेजी रूपांतरण भी दिख रहा है. यह संदेश कथित तौर पर बोको हराम के नेता अब्दु बकर शेकाउ की ओर से भेजा गया है. इसे शनिवर को ट्विटर पर पोस्ट किया गया.

संदेश में कहा गया, 'हम मुसलमानों के खलीफा के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा करते हैं. तंगी और तरक्की, मुश्किल और अच्छे वक्त में हम उनकी बात सुनेंगे और उसका पालन करेंगे. हम भेदभाव किए जाने पर भी कमान संभालने वालों से उनकी सत्ता को लेकर बहस नहीं करेंगे, जब तक उनकी गलती का कोई सबूत अल्लाह से नहीं मिल जाता.' IS नेता अबु बकर अल-बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित किया है.

Advertisement

नाइजीरिया में एक मल्टीनेशनल फोर्स हाल ही में बोको हराम को कई पूर्वोत्तर शहरों से खदेड़कर उसे कमजोर कर दिया है. बोको हराम पर चार आत्मघाती बम हमलों का आरोप लगा था. पुलिस ने कहा था कि इन हमलों में पूर्वोत्तर शहर मैदुगुरी में 54 लोग मारे गए और 143 लोग घायल हो गए. मैदुगुरी बोर्नो राज्य की राजधानी है और यहीं से बोको हराम की शुरुआत हुई थी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement